समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं का रामवीर ने किया खंडन

हाथरस। समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं के बाद सादाबाद विधायक ने प्रेस वार्ता कर खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि वह किसी से मिलने नही गये तो भला शामिल होने का कोई औचित्य ही नही। उन्होंने एक बार फिर अपने शुभचिंतको से बतचीत के बाद आहे की रणनीति बनाने की बात कही।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है। बसपा पूरी तरह टूटने की कगार पर है। बसपा से निलंबित नौ विधायक लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव से भी मिलने गए। चर्चा यह भी है कि बसपा के सभी बागी विधायक बहुत जल्द सपा का दामन थाम कर आगामी विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के बैनर तले लड़ेंगे। फिलहाल बागी विधायक नई पार्टी भी बनाने की बात कह रहे है।लेकिन उनके पास एक विधायक कम है। बागी विधायकों में से एक विधायक ने बताया कि बैठक कर नई रणनीति बनाई जायेगी। एक न्यूज चैनल पर सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय के लखनऊ में सपा मुखिया से मिलने की खबरें प्रकाशित हुई थी। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में रामवीर के सपा में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई।

error: Content is protected !!