हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने विकासखंड सादाबाद के सभागार में विकास खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास खंड स्तर पर कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतो में जलभराव एवं गंदगी व्याप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी तथा परियोजना निदेशक तथा को जनपद की समस्त विकासखंड में मनरेगा के माध्यम से तालाबों का जीर्णोद्धार कराते हुए वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। वृक्षारोपण कराने से पूर्व तालाब के चारों ओर बनाई गई खाई के बाहर तारबंदी कराने के निर्देश दिए। जिससे कि लगाए गए वृक्षों को जानवरों से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने प्रत्येक विकासखंड के ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान, पार्कों का निर्माण कराने के निर्देश दिए। खेल के मैदान एवं पार्कों में बैठने हेतु सीट लगाने एवं लाइट की व्यवस्था करते हुए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर भी वृक्षारोपण करें वृक्षों की लंबाई चार से पांच फीट से कम नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने प्रधानों के साथ समय-समय पर बैठक करने एवं उनकी जिम्मेदारियों तथा उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए सर्वप्रथम प्रधानों के माध्यम से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, परियोजना निदेशक अश्विनी कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, खंड विकास अधिकारी गरिमा खरे, ए0डी0ओ0 पंचायत, तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।