हाथरस। जिलाधिकारी द्वारा गठित आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा आज जनपद हाथरस स्थित विभिन्न मदिरा दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया।उपरोक्त टीम ने कजरौठि स्थित देसी मदिरा,विदेशी मदिरा,बियर एवं सुसायन मदिरा दुकानों पर उपलब्ध मदिरा स्टॉक कि गहन पड़ताल कर बोतलों पर लगे क्यू आर कोड से मदिरा के गुणवत्ता की जांच की गई।मदिरा मानक अनुसार पाई गई।किसी भी दुकान से कोई अवैध मदिरा नहीं मिली।इसके अतिरिक्त सिकंदराराऊ क्षेत्र में आबकारी टीम ने अलीगढ़ बॉर्डर से सटे गोकुलपुरा,गोकुलपुरा नीरज,नरहरपुर एवं डंडेसरी ग्रामों में ग्रामवासियों एवं प्रधानों से संपर्क कर अवैध मदिरा के सेवन एवं बिक्री के विरुद्ध जन जागरण किया।हाथरस गेट थानांतर्गत आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति हरिशंकर उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर उसके पास से 28 क़वार्टर अवैध देसी मदिरा बरामद कर आबकारी अधिनियम के सुसंगत धाराओं में अभियोजन दर्ज किया गया