02 बन्दियो को 60 दिन की अन्तरिम जमानत पर किया रिहा

हाथरस । चेतना सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय रिट पिटीशन (सी) संख्या-01/2020 इन री कन्टेजियन आॅफ काॅविड-19 इन प्रिजन्स में माननीय हाईपाॅवर कमेंटी द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, सुनील कुमार सिंह-प्रथम के निर्देशानुसार ऐसे विचाराधीन बन्दी जिनके मुकद्दमा में 07 वर्ष से कम सजा में निरूद्ध है, को जिला कारागार, अलीगढ़ को वीडियो क्रान्फ्रेंसिग के माध्यम से सुनने के उपरान्त शिव कुमारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हाथरस द्वारा 02 बन्दियो को 60 दिन की अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया।

error: Content is protected !!