थाना हसायन क्षेत्र के ग्राम साकरपुर में युवक एवं किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हाथरस। थाना हसायन क्षेत्र के ग्राम साकरपुर में एक घर में किसी बात को लेकर एक युवक राजा (उम्र करीब 20 वर्ष) द्वारा अपनी मौसेरी बहन प्रार्ची (उम्र करीब 14 वर्ष) की चाकू मारकर हत्या कर दी है और युवक ने खुद के भी पेट मे चाकू मार लिया गया है, जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया है । सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व थानाध्यक्ष हसायन द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी की गई । पुलिस द्वारा गम्भीर रुप से घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु अस्पातल भिजवाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया । युवती के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवा दिया गया है । डॉग स्कवॉयड व फॉरेन्सिक टीम द्वारा भी मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, मौके पर ही युवक के पास पड़ा हुआ खून से सना चाकू मिला है जिसको पुलिस द्वारा कब्ज़े मे ले लिया गया है। उच्चाधिकारी गण द्वारा भी मौके पर पहुँचकर कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा ग्रामीणों से जानकारी की गई है । परिजनो से लिखित तहरीर प्राप्त कर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गांव में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है, कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

error: Content is protected !!