हाथरस। भारत विकास परिषद हाथरस द्वारा त्रिदिवसीय संस्कार शिविर का समापन। प्रथम दिन भाषण प्रतियोगिता, दूसरे दिन के अंतर्गत पुरुष गायन प्रतियोगिता,आज तीसरे समापन दिवस पर महिला गायन प्रतियोगिता सम्पन्न हुईं। आज की महिला गायन में सदस्यों ने बेहतरीन गायन कर सबको अचंभित कर दिया।
भाषण प्रतियोगिता में वर्चुअल जूम के माध्यम से अनेक प्रतियोगीयो ने कोरोना और स्वस्थ्य पर अपने विचार प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर ब्रज प्रान्त के अध्य्क्ष श्री डॉ अनिल कुमार वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलन कर, भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यर्पण कर किया। विशिष्ट अतिथि क्रमशः श्री आर सी नरूला प्रांतीय महामंत्री , डॉ इंदु अग्रवाल ,प्रांतीय संस्कार प्रमुख, श्री मति रश्मि सिंह प्रांतीय महिला प्रमुख व प्रांतीय उपद्यक्ष श्री कैलास चन्द्र वार्ष्णेय,श्री राजेश पालीवाल जी रहे।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में निंर्णयक के रूप में सर्व श्री देवेंद्र मोहता,विजय कृष्ण गर्ग,राकेश वार्ष्णेय, आर सी नरूला,पुनीत पोद्दार,सारिका अग्रवाल,व ममता वार्ष्णेय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महामंत्री डॉ मनोज शर्मा जी ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर रघुकुल तिलक दुबे ने की। कार्यक्रम में गायकों ने देशभक्ति व भजन से चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीतरुण अग्रवाल, राकेश वार्ष्णेय, महिला संयोजिका श्रीमती विनीता दुबे ,महिला सह संयोजिका श्रीमती शालिनी अग्रवाल, अनिल वार्ष्णेय,वंदना वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल रायावाले, नितिन वार्ष्णेय,संजय मिश्रा, संगीता कौशिक ,गिरधर गोपाल,ममता वार्ष्णेय,उत्तम गुप्ता,जीतू बंसल,पिंकी पोद्दार,प्रीति अग्रवाल,कमलेश अग्रवाल, सजंय मिश्रा सहित अनेक लोगों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में सलोनी अग्रवाल प्रथम,दीपिका गुप्ता दृतीय, व सृष्टि अग्रवाल तृतीय रही। पुरुष गायन में नीतेश वार्ष्णेय प्रथम, राकेश वार्ष्णेय दृतीय, नितिन वार्ष्णेय तृतीय रहे। वही महिला गायन में प्रथम ममता वार्ष्णेय,दृतीय शालिनी अग्रवाल, तृतीय विनीता दुबे रही।
शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना परुस्कार दिए जाएंगे।
राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।