उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंडी की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की ,आड़तिया के यहां हुई चोरी की भरपाई करे मंडी प्रशासन

हाथरस। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश की एक वर्चुअल आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें मंडी समिति में हाल ही में हुई चोरी की घोर निंदा की गई ,बैठक में वक्ताओं ने मंडी परिसर में अभी हाल ही में एक आड़तिया के यहां हुई चोरी पर चिंता व्यक्त की गई और इसके लिए मंडी प्रशासन को जिम्मेदार बताया। गया बार-बार शिकायत करने पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मंडी में सुरक्षा के नाम की कोई चीज नहीं है ।और जो सुरक्षा गार्ड है वह मंडी के अधिकारियों के निजी कार्य में व्यस्त रहते हैं। मंडी में रात्रि में स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी रहती है और व्यापारी परेशान है और उनका व्यापार करना मुश्किल है। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश यह मांग करता है कि चोरों को अविलंब पकड़ा जाए और व्यापार के नुकसान की भरपाई मंडी प्रशाशन द्वारा कराई जाए।कुछ दिन पूर्व वयापार मंडल जा एक प्रतिनिधि मण्डल मंडी में पीड़ित वयापारी से मिला तो जानकारी मिली कि मंडी में घोर अनियमितता व्याप्त है,जिन्हें अति शीघ्र जिलाधिकारी व सरकार के प्रतिनधियों को अवगत कराया जाएगा। बैठक में जिला महामंत्री मनोज अग्रवाल,नगर अध्य्क्ष कन्हयालाल अग्रवाल,अनूप अग्रवाल,नरेंद्र बंसल , अमन बंसल,उमासंकर गुप्ता व दुर्गेश वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!