01 जून से हाथरस में इन सेंटरों पर लगेंगे 18 से 44 आयु वर्ग को कोविड वेक्सीन

हाथरस । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के शासनादेश संख्याः 774/पाॅच-9-2021 दिनांकः 26 मई, 2021 के अनुपालन में दिनांकः 01.06.2021 से जनपद में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण आरम्भ किया जा रहा है। उक्त के क्रम में निम्न स्थानों पर बूथ आयोजित किये जायेगें-
क्र0सं0 बूथ स्थल का नाम प्रथम बूथ (18 से 44 आयु वर्ग) एवं द्वितीय बूथ (45$ आयु वर्ग) बूथों की संख्या
1. जनपदीय न्यायालय समस्त न्यायालय कर्मी एवं समस्त पारिवारिक सदस्य 2
2. कलैक्ट्रेट भवन समस्त पत्रकार बन्धु, कलैक्ट्रेट कर्मी मय पारिवारिक सदस्य 2
3. विकास भवन समस्त विकास भवन कर्मी मय पारिवारिक सदस्य 2
4. बी0एस0ए0 कार्यालय समस्त राजकीय एवं परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों एवं उनके पारिवारिक सदस्य हेतु 2
5. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानी का नगला एवं मधुगढी, हाथरस शहर। समस्त नागरिकों हेतु 4
(प्रति इकाई-2 बूथ)
6 जिला चिकित्सालय, हाथरस समस्त नागरिकों हेतु 2
7. समस्त ब्लाॅक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-सादाबाद, सहपऊ, सिकन्दराराऊ, सासनी, महौ, मुरसान, हसायन, समस्त नागरिकों हेतु 14
(प्रति इकाई -2 बूथ)
नगरीय क्षेत्र में 14 बूथ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में-14 (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 2-2 बूथ) कुल-28 बूथों पर कोविड टीकाकरण की सुविधा प्रारम्भ की जा रही है। जिस हेतु पूर्व पंजीकृत लाभार्थी एवं वाॅक-इन में आने वाले समस्त लाभार्थियों को टीकाकृत किया जायेगा। यह कोविड टीकाकरण गतिविधि भविष्य में भी संलाचित रहेगी।
उपरोक्त बूथों पर 50-50 व्यक्तियों का टीकाकरण प्रतिदिन किया जायेगा, जिस हेतु कार्यालय अध्यक्ष को अपने अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों की प्रमाणिक सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय को उपलब्ध करानी आवश्यक होगी, ताकि गतिविधि सुचारू रूप से संचालित की जा सकें।

error: Content is protected !!