हाथरस । COVID-19 महामारी संक्रमण के नियन्त्रण हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों भ्रमण/चैकिंग के दौरान गरीब/मजदूर/ जरूरतमन्द लोगों मास्क वितरित करते हुये कोरोना महामारी से बचाव/उपायो हेतु जागरुक किया गया । समस्त प्रभारी निरीक्षको द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगो को मास्क वितरित करने के साथ ही शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन करने हेतु जागरुक किया गया । साथ ही लोगो को अवगत कराया गया कि जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत आप लोग बिना बजह घर से बाहर बिल्कुल ना निकले , बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगाएं , आपस में एक दूसरे से 02 गज की दूरी बनाकर रखें, समय-समय पर हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करते रहें तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क/फेस कवर अनिवार्य रूप से लगाकर रखें । बहुत जरुरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले । तथा बताया गया कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर या बेवजह घर से बाहर निकलने पर महामारी अधिनियम के तहत भारी जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी ।
इसके साथ ही समस्त प्रभारी निरीक्षको/थानाध्यक्षों द्वारा भ्रमण/चैकिंग के दौरान आमजनमानस को अवगत कराया जा रहा है कि कोरोना महामारी के संक्रमण से सावधानी बरतकर इसके प्रकोप से बचा जा सकता है । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनपद में लागू कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत अनुपालन करें । कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में रहें, कोरोना संक्रमण से खुद को और अपने परिजनों तथा आसपास के लोगों को भी बचाएं । पुलिस द्वारा गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान लगातार लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी जरूरी सावधानियां बरतने हेतु विभिन्न माध्यमों से अपील की जा रही है तथा जरूरतमन्दो को मास्क भी वितरित किये जा रहे हैं।