हाथरस । बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी रमेश रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं समस्त हैल्थ एन्ड वैलनैस सेन्टर में मूलभूत सुविधाए यथा विद्युत व्यवस्था, शौचालय, साफ सफाई, एवं साफ सफाई हेतु कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने केे निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी को कोविड टीकाकरण की अनिवार्यता के दृष्टिगत टीकाकरण केन्द्रों की संख्या में वृद्धि करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोविड टीकाकरण (वेक्सीनेशन) लगाने के निर्देश दिये तथा यह भी निर्देशित किया कि विकास खण्ड वार कोविड टीकाकरण (वेक्सीनेशन) हेतु एक सप्ताह का रोस्टर तैयार करते हुए उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को अवगत करायंे जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पूर्व से व्यापक प्रचार प्रसार हो सके तथा एम0ओ0आई0सी0 को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हैल्थ एन्ड वैलनेस सेन्टरों पर सी0एच0ओ0 एवं ए0एन0एम0 की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
जनपद में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) में सहायता हेतु स्थापित नम्बरों 05722-227076, 227041, 227042, 227043, 227044 , 227045, 227046, 227047, 227048, 227049 के अतिरिक्त उपलब्ध मो0न0-6398157925, 6397038371, 6395773130, 6395515487 एवं 6398225648 पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान पा सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जे0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी चन्द्र मोहन चतुर्वेदी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजकुमार सिंह यादव, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी0के0 अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बिजेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मधुर कुमार, डॉ0 मुकेश कुमार, डॉ0 पवन कुमार तथा समस्त एम0ओ0आई0सी0 उपस्थित रहे।