सिकंदराराऊ/ हाथरस। गेहूं क्रय केंद्रों पर डेढ़ महीने से रुकी हुई तोल कर्मयोग सेवा संघ के हस्तक्षेप के बाद आज आरंभ हो गई।
गौरतलब है कि कल ग्रामीणों की सूचना पर कर्मयोग सेवा संघ की एक टीम संस्थापक अध्यक्ष विवेकशील राघव के नेतृत्व में ग्राम कपसिया के क्रय केंद्र पर गई थी। टीम ने अव्यवस्था को समझा और ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने डेढ़ माह से तोल न होने की बात कही।
विवेकशील राघव ने डेढ़ माह से गेंहू की तोल न होने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। आज तोल आरंभ होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई।
किसान शिवप्रताप, अरविंद सिंह माधव एवं प्रशांत ने बताया कि कल राघव जी के हस्तक्षेप के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने सचिव की वैकल्पिक व्यवस्था कराते हुए तोल आरंभ करा दी है।
मीडिया के माध्यम से विवेकशील राघव ने अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसको लेकर किसान खासे परेशान थे। तोल आरंभ होने से किसानों को राहत मिलेगी और शीघ्र से शीघ्र उनके उत्पादन का मूल्य उनके पास आ सकेगा।