हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक श्री हरिशंकर माहौर ने वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदुस्तान समाचार पत्र के जिला प्रभारी रतन गुप्ता के आकस्मिक निधन हो जाने एवं उनके परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने हेतु आज प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा गया है।
सदर विधायक हरिशंकर माहौर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा गया है कि हिंदुस्तान अखबार के जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रतन गुप्ता कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर एवं बाद में ब्लैक फंगस की बीमारी हो जाने के बाद उन्हें उपचार हेतु एम्स दिल्ली ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान 21 मई को उनका आकस्मिक निधन हो गया। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वह बेहद निर्भीक, निष्पक्ष, ईमानदार एवं स्वच्छ छवि के पत्रकार थे। वहीं वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए थे। पत्र में यह भी कहा गया है कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और मुख्यमंत्री कोष से उनके परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाए।