अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा किया गया सैनेटाइजेशन

हाथरस। कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम/बचाव हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के थाना/विभिन्न कार्यालय/बैंक/न्यायालय/मुख्य स्थानो आदि पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से जनपद के विभिन्न स्थानो 1. ब्लाॅकहाथरस 2.पुलिस चौकी आगरा रोड3.बस स्टेन्ड हाथरस 4.पुलिस चौकी सादाबाद गेट हाथरस 5.कोतवाली हाथरस 6.महिला थाना7.घासमण्डी हाथरस8.पत्थर बाजार 9. घंटाघर हाथरस 10.चूना डण्डा हाथरस 11.इण्डेनगैस एजेन्सी मोहनगंज 12.पुलिस चौकी चामडगेट 13.पुलिस चौकी मेन्डू हाथरस 14.न्यायालय हाथरस 15.दाऊजी मन्दिर हाथरस 16. मोहनगंज 17.सिटी रेलवेस्टेशन हाथरस 18. गौसाला रोड हाथरस19. ढकपुरा चौराहा हाथरस 20. वाटरवक्र्स हाथरस 21. माया टाकीज 22. बगमूला चौराहा हाथरस23. ग्राम-गढी गिरधरा 24. ग्राम-तिपुरस 25. ग्राम-रमनगला आदि स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु फायर सर्विस वाहनों से सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया । इसके साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करते रहें I बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले I जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत पालन करें ।

error: Content is protected !!