हाथरस। थाना सहपऊ पर वादी धीरजवीर पुत्र नाहर सिंह निवासी सेन्ट्रल पार्क थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि मेरी गाड़ी(ट्रक) सरिया लोड कर सप्लाई हेतु अलीगढ से फरुखाबाद जा रही थी। तभी गाड़ी (ट्रक) ड्राईवर द्वारा बताया गया कि क्वार्सी बाईपास अलीगढ के पास काली स्कोर्पियो सवार कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक पर चढ़कर उसको बंधक बना लिया गया तथा रास्ते मे ट्रक से सरिया उतारकर उसको बंधा हुआ थाना सहपऊ क्षेत्र में छोड़ गये। जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में अथक प्रयासोपरान्त थाना सहपऊ पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मात्र 48 घण्टे में ट्रक ड्राईवर को बंधक बनाकर सरिया लूट की हुई घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटी गई 12 टन सरिया, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियों कार (UP 14 AL 3141) , एक ट्रक नम्बर UP81 BT 2760 तथा 03 अवैध तमंचे 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । तथा उक्त घटना में प्रकाश में आये अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे सक्रिय है, शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु ₹25000/- रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
*गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पता*-
1. बंटी पुत्र बच्चू सिंह निवासी गाजीपुर थाना बरला जनपद अलीगढ ।
2. योगेन्द्र चौधरी पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गाजीपुर थाना बरला जनपद अलीगढ ।
3. दीपक चौधरी पुत्र टीकम सिंह निवासी गाजीपुर थाना बरला जनपद अलीगढ।
*बरामदगी का विवरण*-
1. लूटी गयी 12 टन सरिया
2. एक ब्लैक स्कॉर्पियों कार (घटना में प्रयुक्त)
3. एक ट्रक नम्बर UP81 BT 2760 (घटना में प्रयुक्त)
4. 03 अवैध तमंचे 315 बोर ,
5. 06 कारतूस, 315 बोर
*अभियुक्त बंटी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*-
1. मु0अ0स0 17/19 धारा 279/338 भा0द0वि0 थाना अतरौली जिला अलीगढ
2. मु0अ0स0 56/20 धारा 147/336 भा0द0वि0 व 3(2)(5) SC/ST ACT. थाना बरला अलीगढ
3. मु0अ0स0 14/20 धारा 398/401 भा0द0वि0 थाना बरला अलीगढ
4. मु0अ0स0 16/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरला अलीगढ
5. मु0अ0स0 234/17 धारा 393/452/506 भा0द0वि0 थाना बरला अलीगढ
6. मु0अ0स0 236/17 धरा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरला अलीगढ
*अभियुक्त योगेन्द्र चौधरी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*-
1. मु0अ0स0 171/19 धारा 392 भा0द0वि0 थाना बरला अलीगढ
2. मु0अ0स0 14/20 धारा 398/401 भा0द0वि0 थाना बरला अलीगढ
3. मु0अ0स0 15/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरला अलीगढ
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम के नाम*-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सत्यप्रकाश थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
2.व0उ0नि0 श्री विजेन्द्र सिंह थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
3 है0का0 341 शीलेश कुमार एसओजी टीम जनपद हाथरस ।
4. . है0का0 64 जवाहरलाल एसओजी टीम जनपद हाथरस।
5. का0 723 सचिन कुमार एसओजी टीम जनपद हाथरस।
6. का0 251 चेतन राजौरा एसओजी टीम जनपद हाथरस।
7. का0 282 जोगेन्द्र सिंह एसओजी टीम जनपद हाथरस।
8.का0 278 अनिल कुमार थाना सहपऊ जनपद हाथरस।
9.का0 274 नदीम मेवाती थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
10.का0 557 रूस्तम थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।
11. चालक का0 715 पंकज कुमार थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।