चारे के नाम पर गायों को खिलाया जा रहा था सूखा भूसा ,गौशाला में अचानक पहुँची कर्मयोग सेवा संघ की टीम से हड़कम्प

सिकंदराराऊ। हसायन-सिकंदराराऊ मार्ग पर ग्राम न. ब्राह्मण पर स्थित सरकारी गौशाला में मृत गायों की सूचना किसी ग्रामीण द्वारा कर्मयोग सेवा संघ के संस्थापक विवेकशील राघव को दी गई। जिस पर वे और उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुँचे। काफी नोंकझोंक के बाद चौकीदार द्वारा गौशाला का गेट खोला गया। अंदर जाने पर गौशाला की स्थिति काफी दयनीय पाई गई। गौशाला में चार गौवंश तड़प रहे थे और डॉक्टर व सेक्रेटरी में से कोई भी मौके पर उपलब्ध नहीं था। इस पर राघव ने उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और मौके पर आने को कहा। उपजिलाधिकारी द्वारा एक टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गठित कर भेजी गई। मौके पर जब टीम पहुँची उसके काफी देर बाद डॉक्टर और सेक्रेटरी वहाँ पहुँचे और जाँच की औपचारिकता को पूरा किया गया।
इस विषय मे विवेकशील राघव ने मीडिया को बताया कि चारे के नाम पर सूखा भूसा गायों को खिलाया जाता है। रातव आदि मौके पर नदारद मिला। मरने वाले गौवंश का पोस्टमार्टम कराए बिना ही उन्हें दफन कर दिया जाता है। पूरी गौशाला लापरवाही और अव्यवस्था की शिकार है। राघव ने बताया कि स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत काम कर रहा है। दो दिन के अंदर यदि दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो मुख्यमंत्री तक इस विषय को पहुँचाया जाएगा और दोषियों पर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
इस दौरान प्रमुख रूप से कुलवीर यादव, सोमेश यादव, हिमांशु दीक्षित एड. अजय वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!