हाथरस पुलिस ने की मानवता की मिसाल कायम

हाथरस। कोरोना वायरस के चलते हुए पूरे भारतवर्ष में जगह जगह लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते लोगों के कामकाज ठप हैं ऐसे में ही एक सड़क पर रहने वाले परिवार जो कि अपना कार्य लोहे को गला कर खुरपी , फावड़ा , कढ़ाई आदि बनाने का कार्य करते हैं जिन्हें हम भूभढ़िया अथवा लौह पीटा कहते हैं उनमें से एक जरूरतमंद ममता ने अपनी बिटिया की शादी की गुहार इंडस्ट्रियल स्टेट चौकी प्रभारी अरुण कुमार दुबे जी से लगाई इसमें आज कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी श्री मुनीशचंद्र जी और चौकी प्रभारी अरुण कुमार दुबे जी के सहयोग से उस बिटिया की शादी के लिए सामान उपलब्ध कराया जिसमें 5100 रुपए हाथरस गेट प्रभारी श्री मुनीश चंद्र जी ने दिए और सामान में कपड़े, साड़ी, आटा, बर्तन, चप्पल, सिलिंडर एवं पर्याप्त राशन श्री अरुण दुबे जी ने उपलब्ध कराया। उस समय वहां थाना हाथरस गेट प्रभारी मुनीश चंद्र, चौकी प्रभारी अरुण कुमार दुबे एवं पुलिस स्टाफ के अलावा समाजसेवियों में जय शर्मा, पंडित राहुल देव शर्मा, उपवेश कौशिक , तरुण शर्मा, दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!