हिंदू जागरण मंच ने एडीएम एवँ एसडीएम सदर को सौपा ज्ञापन
हाथरस। नयाबास में हाथरसी देवी के मंदिर के पास स्थित सैकड़ों वर्षों पुरानी पोखर पर संप्रदाय विशेष के भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे के प्रकरण में आज हिंदू जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारी कलेक्ट्रेट जाकर अपर जिलाधिकारी से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा इसके उपरांत तहसील सदर जाकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी सदर से भेंट की एवं उन्हें भी ज्ञापन सौंपा हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी नगर महामंत्री मोरमुकुट वर्मा युवा वाहिनी नगर मंत्री शिवम निषाद ने स्थानीय लोगों के साथ अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर से मांग की की मौके पर पोखर की भूमि की पैमाइश कराई जाए एवं अवैध कब्जे को रोकते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर को बताया कि आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों के हिंदू समाज के लोग अपने मृत बच्चों को उक्त पोखर मैं दफनाते हैं लेकिन दबंग भूमाफिया वर्तमान में हिंदू समाज के स्थानीय लोगों को पोखर में अपने बच्चों का अंतिम संस्कार भी नहीं करने दे रहे हैं एवं इसमें पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध लगती है क्योंकि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जब अवैध कब्जा रोकने की शिकायत की जाती है तो पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं करती है अतः इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पोखर की नाप तोल करा कर पोकर की भूमि की बाउंड्री भी कराई जाए जिससे भविष्य में कभी वह घर की भूमि पर अवैध कब्जा ना हो सके हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कह रहे हैं कि सारे तालाब पोखरों को अवैध कब्जा मुक्त बनाया जाए उनके निर्देश का भी अनुपालन होना चाहिए अपर जिलाधिकारी हाथरस एवं उपजिलाधिकारी सदर हाथरस ने हिंदू जागरण मंच के नेताओं को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।