हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियत्रंण एवं रोकथाम/बचाव हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के थाना/पुलिस चौकी/पुलिस लाईन/पुलिस कार्यालय/जनपद न्यायालय/बैंक/चौराहों/मुख्य स्थानो आदि पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से जनपद के विभिन्न स्थानो 1. काशीराम कॉलोनी हाथरस 2. फायर स्टेशन हाथरस 3. नयाबास 4. आंधीवाल आश्रम 5. परसारा अड्डा 6. जलेसर रोड 7. जलेसर बस अड्डा 8. चामड गेट 9. सुभाष पार्क 10. चूना वाला डण्डा 11. रोडबेज बस स्टैंड 12. महिला थाना 13. थाना कोतवाली सदर 14. स्टैट बैंक 15. आईसीआईसीआई बैंक 16. पुलिस चौकी सादाबाद गेट 17. पुलिस चौकी आगरा रोड 18. मधूगढी 19. बसुन्धरा कॉलोनी 20. मुरसान गेट 21. घन्टाघर 22. बौहरे देवी मन्दिर रोड 23. आरटीओ कार्यालय 24. वन विभाग ऑफिस 25. जनपद न्यायालय 26. दाऊजी मन्दिर 27. पुलिस लाईन अनावासीय भवन/आवासीय भवन 28. कार्यालय पुलिस अधीक्षक 29. पुलिस चौकी दाऊजी मन्दिर आदि स्थानो पर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । इसके साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करते रहें I बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले I जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत पालन करें ।