कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियत्रंण एवं रोकथाम/बचाव के दृष्टिगत अग्निशमन टीम द्वारा किया गया सेनेटाइजेशन

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियत्रंण एवं रोकथाम/बचाव हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद के थाना/पुलिस चौकी/चौराहो/मुख्य स्थानों आदि पर सैनेटाईजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन टीम द्वारा सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल का छिडकाव जनपद के विभिन्न स्थानो पर किया गया । अग्निशमन टीम द्वारा फायर सर्विस वाहनों से जनपद के रोडवेज बस स्टैण्ड हाथरस, 2. सासनी गेट, 3. बांग्ला कॉलेज रोड, 4. गांधी पार्क, 5. पुलिस चौकी बांग्ला 6. बांगला हॉस्पीटल, 7. रमनपुर रोड, 8. केनरा बैंक, 9. थाना हाथरस गेट, 10. अलीगढ रोड, 11. पुलिस चौकी इण्डस्ट्रियल एरिया, 12. ए0बी0जी0 हॉस्पीटल, 13. तहसील परिसर आवासीय, 14. तहसील परिसर आवासीय, 15. मण्डी समिति, 16. पुलिस चौकी मण्डी , 17. चामड गेट चैराहा, 18. गलैक्सी होटल तिराहा आगरा रोड, 19. गिजरौली, 20. प्रेमरघु हॉस्पीटल 21. आगरा रोड पुलिस चौकी, 22. सादाबाद गेट पुलिस चौकी, 23. स्टेट बैंक, 24. मुरसान गेट, 25. महिला थाना, 26. कोतवाली सदर, 27. सिटी रेलवे स्टेशन, 28. खेतान नेत्र चिकित्सालय, 29. आसरा कॉलोनी, 30. ग्रामीण बैंक, 31 आईसीआईसीआई बैंक आदि स्थानो पर सैनेटाईजेशन का कार्य किया गया । इसके साथ ही लोगो से कोविड-19 महामारी से बचने हेतु बेवजह अपने घर से बाहर न निकलने तथा नियमित मास्क का प्रयोग करने तथा हाथो को नियमित रुप से सैनेटाईज करते रहने हेतु तथा जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत पालन करने हेतु अपील की गयी ।

error: Content is protected !!