हाथरस। चंदपा गांव में बेशुद् हालत में एक महिला को पुलिस के द्वारा अपना घर आश्रम पहुंचाया गया आश्रम के पदाधिकारियों ने महिला को भरतपुर महिला आश्रम पर भेजने की प्रक्रिया को अपनाया सुबह जब महिला को होश आया तब सब सचिव चमनेश कुमार राजपूत ने उस महिला से वार्ता की महिला ने बताया कि वह फिरोजाबाद से अलीगढ़ एक ट्रक के द्वारा जा रही थी शादी समारोह में रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में उसे कुछ मिलाकर पिला दिया गया और उसका सामान लूट लिया गया अचेत अवस्था में उसको चंदवा गांव उतार दिया जहां पुलिस ने उसे आश्रम पहुंचाया उसने अपना घर अकराबाद बताया एवं ससुराल फिरोजाबाद बताइ जो थाना रामगढ़ में पढ़ती थी सचिव रमेश राजपूत ने अपने लोगों से वार्ता की एवं थाने में संपर्क किया और उस महिलाओं को अपने परिवारी जनों से वापस मिलवाने का कार्य अपना घर आश्रम ने किया अकराबाद से उसके परिवारी जन आश्रम पहुंचकर उस महिलाओं को आश्रम ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया इस व्यवस्था में अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता सचिव चमनेश राजपूत एवं वित्त सचिव अनिल अग्रवाल प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।