हाथरस। वर्तमान में स्वदेशी ही भारत के आर्थिक संपन्नता का एकमात्र समाधान है, और अपने आसपास उत्पादित वस्तुओं का उपयोग ही भारत को आत्मनिर्भर बना सकता है। जैविक कृषि किसान को सम्पन्न और हमको स्वस्थ बना सकती है, इसीलिए लोकल को वोकल का स्वप्न अब साकार होने की तरफ है,जो भारत के रोजगार संकट का एकमात्र समाधान है ,यह बात आज स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संघटक माननीय कश्मीरी लाल जी ने आज आयोजित परिसंवाद में नगर के युवाओं,व्यवसायियों और किसानों को सम्बोधित करते हुए कही। श्री कश्मीरी लाल जी ने कहा कि चीन भारत का सबसे बड़ा शत्रु है ,जिससे भारत को प्रतिवर्ष 64 करोड़ डॉलर का वयापार घाटा हो रहा है,और अंतरराष्ट्रीय मंचो पर वह हमारा विरोध करता रहता है। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर मालार्पण व दीप प्रज्वलन कर हुआ। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सयोजक अमितेश अमित, कार्यक्रम अध्य्क्ष डॉ राजीव अग्रवाल जी ने की। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के अजय राघव, डॉ देवेंद्र शर्मा, प्रभुदयाल कुशवाहा,नरेंद्र बंसल ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर रोज़गार भारती के जिला संयोजक सोरभ गुप्ता, ग्राहक पंचायत से अनूप अग्रवाल व देवेंद्र महाजन लघु उधोग भारती जी दुर्गेश वार्ष्णेय,आर्य समाज से सूरजभान आर्य,सुरेश चंद्र गुप्ता, बुद्धसेन जी आर्य, निस्वार्थ सेवा संस्थान से सुनील अग्रवाल जी ने कश्मीरी लाल जी का अभिनंदन किया। पूर्व छात्र परिषद से देवेंद्र वार्ष्णेय, दीपक शर्मा,मनीष चांदगोठिया ,अधोगिक अस्थान से देवेंद्र मोहता ने स्वागत किया। इस अवसर पर देवेंद्र मोहता, विपुल सिंघानिया,अजय राघव,अभय अग्रवाल,अजय कुलश्रेष्ठ, मुकेश बंसल,सुभाष आर्य आदि स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संचालन में मनोज अग्रवाल जी ,रायवाला का योगदान रहा। इस अवसर पर 42000 की राशि जिला टीम द्वारा मननीय कश्मीरी लाल जी को भेट की गई। इस संबंध में एक अति महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए हाथरस से मनोज अग्रवाल,राया वालो को प्रान्त के प्रचार प्रमुख मनोनीत किया गया।