एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव बोले- पेट्रोलियम मूल्यों की बृद्धि रोकने में केंद्र सरकार नाकाम

हाथरस। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों को राहत नही देने पर कढ़ी निंदा की और सरकार को जनता का विरोधी बताया।
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा ने प्रेस को एक बयान जारी करके कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 68 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 60 डॉलर प्रति बैरल हो गई है जबकि केंद्र सरकार ने डीज़ल पर 20 पैसे प्रति लीटर व् पेट्रोल पर मात्र 10 पैसे प्रति लीटर की कमी करके महंगाई से कराह रही जनता के साथ एक भद्दा मज़ाक किया है
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा ने कहा कि प्रधानमन्त्री जी एक तरफ तो ये कहकर कि सरकार का काम व्यवसाय करना नहीं है, सरकारी कंपनियों को बेच रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों को उनकी सरकार कमाई का ज़रिया बनाकर व्यावसायिक रूप दे रही है। प्रधानमन्त्री जी के इस दोहरे रवैये को देश की जागरूक जनता जल्द ही समझ जाएगी और समय आने पर भाजपा को सबक सिखाएगी।

error: Content is protected !!