कांग्रेस पार्टी पूरी शक्ति के साथ जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी :चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

हाथरस। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने की संचालन विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौतम एडवोकेट ने किया बैठक में जिला पंचायत ग्राम पंचायत के चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कांग्रेस पार्टी पूरी शक्ति के साथ जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी इसको लेकर पूरे जनपद के लोगों की एक वृहद बैठक रविवार दिनांक 7 मार्च को कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर बुलाई गई है जिसमें ब्लॉक बाइज प्रत्याशियों की चयन को लेकर कमेटी बनाई जाएगी एवं प्रचार प्रसार समिति का गठन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ कांग्रेसियों को दी जावेगी साथ ही प्रत्येक वार्ड का एक प्रभारी बनाया जाएगा जो अपने साथ दो से तीन लोगों को अपनी मदद के लिए रख सकता है जिला अध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी महासचिव ब्लॉक प्रभारी सचिव को निर्देश दिए कि वह अपने प्रभार वाले क्षेत्र के वरिष्ठ एवं सक्रिय कांग्रेस जनों से संपर्क करें और बेहतर से बेहतर प्रत्याशी का चयन कर कर जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें अगली बैठक में सभी से सुझाव भी लिए जाएंगे एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त निर्देशों को सभी को अवगत कराया जाएगा इसी के साथ जिला अध्यक्ष ने जिला पंचायत ग्राम पंचायत एवं बीडीसी चुनाव लड़ने वाले इच्छुक प्रत्याशियों को आमंत्रित किया कि वह कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर आकर अपना आवेदन दें सकते हैं उनके नामों को चयन समिति को दे दिया जाएगा बैठक में बीना गुप्ता एडवोकेट पंडित ऋषि कुमार कौशिक अविनाश पचौरी अनुज शर्मा निखिल वर्ती पाठक विकास चौधरी पंडित ईशु शर्मा नावेद खान शाकिर कुरेशी अखलाक भारती पंडित संतोष उपाध्याय संजय कप्तान हरि शंकर वर्मा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!