आरोग्य भारती की बैठक संपन्न , जिला कार्यकारणी घोषित

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसंगिक संगठन आरोग्य भारती की पहली बैठक जिला संयोजक डॉ रवि चोधरी के आवास पर सम्पन्न हुई । बैठक में प्रांत प्रचारक डॉ रमेश ने स्वयं सेवकों को आरोग्य भारती के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत में ज्यादातर लोग अपनी जीवनचर्या और खान पान के असंतुलन के कारण अस्वस्थ होते है। यदि व्यक्ति शुद्ध खाना समय से खाए और जागरण व शयन में नियमित हो तो बीमारियों पर नियंत्रण होगा और स्वस्थ जीवन का आनंद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग व्यायाम योग के लिए समय नहीं निकाल पाते,इसलिए शरीर के साथ मन भी अस्वस्थ ही जाता है और मन का प्रभाव पूरे शरीर पर पड़ता है इसी कारण हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ जाता है, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, थायरॉयड आदि बीमारियां इसी असंतुलन की देन है अतः जन जागरण से आरोग्य भारती लोगों को स्वास्थ्य प्रदान करे ऐसी संघ की अवधारणा है।
इस अवसर पर प्रांत प्रचारक आरोग्य भारती ने जिला हाथरस की कार्यकारणी की घोषणा की।
आरोग्य भारती पालक डॉ यू एस गौड़, संरक्षक मदन मोहन ,जिला अध्यक्ष डा रवि चौधरी,उपाध्यक्ष, हरिओम शर्मा, सत्यपाल राणा , डॉ राकेश गुप्ता,वनौषधि प्रचार वैद्य पुनीत अग्निहोत्री,योग प्रमुख दीपक अग्रवाल,के के वशिष्ठ,सूर्य नमस्कार प्रमुख श्री मोहनीश शर्मा, महिला प्रमुख आशा सारस्वत, डॉ नेहा, छवि माहेश्वरी , आरोग्य मित्र श्री के एम शर्मा, कोषाध्यक्ष रामबाबू सैंगर,विद्यार्थी प्रमुख अमित शर्मा,पंकज कौशिक , स्वस्थ ग्राम प्रमुख रविन्द्र सिंह को बनाया गया।

error: Content is protected !!