कांग्रेस ने की पदयात्रा निकाल कर किसानों के हित में कानून वापस लेने की मांग

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के हित में तीनों काले कानून वापस लेने की मांग को लेकर एवं पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पदयात्रा एवं गांव गांव खेत खेत लोगों के साथ चौपाल लगाई गांव नगला बेरिया नगला धन सिंह नेहरोइ लहरा लच्छी नगरिया गांव कुंवरपुर पहुंचे जहां हनुमान बगीची पर बैठकर लोगों के साथ संवाद किया तो वही ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज किसान हताश है अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है जितने बड़े बहुमत के साथ भाजपा को सत्तासीन किया आज भाजपा अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है सत्ता का दुरुपयोग कर रही है हरनीति सरकार की किसान विरोधी है आम जनमानस विरोधी है जहां एक तरफ किसानों के विरोध में सरकार 3 काले कानून लाई है तो वहीं पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ोतरी से किसान आम जनमानस का जीना दूभर हो रहा है और कांग्रेस पार्टी ने सदैव जनहित के लिए कार्य किया और आगे भी करती रहेगी और आज इसीलिए हम गांव गांव पगडंडियों पर खेत खेत लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं सरकार नहीं जागी तो आंदोलन और तीव्र होंगे और जिसकी स्वयं सरकार जिम्मेदार होगी आम जनमानस एवं किसानों में तीखा आक्रोश है और यदि सरकार नहीं जागी तो इसका खामियाजा सरकार को उठाना पड़ेगा पदयात्रा में जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम sc-st विभाग के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष काजल चौधरी पंडित ऋषि कुमार कौशिक हरि शंकर वर्मा रोशन लाल वर्मा बीडीसी भीमसेन रमाशंकर गोविंद शरण चतुर्वेदी बीना गुप्ता एडवोकेट विष्णु कुमार चौधरी उदल सिंह कन्हैया लाल पुलंद अविनाश पचौरी सोरन सिंह साधु राम गुड्डू मलूका बशीर खान गुलाब बक्स अजमेरी खान अंसार आला ऊदल बिट्टू सेठ हरि शंकर प्रेमपाल सत्यम वशिष्ठ आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!