हाथरस। हमारा स्वास्थ्य की सबसे बड़ी पूंजी है। स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज एवँ स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा। हमें अपने स्वयं के स्वस्थ के साथ अपने आसपास रहने वालों के स्वास्थ का ध्यान रखना चाहिए। नियमित संघ की शाखाओं में सम्लित होकर भी स्वस्थ रह सकते है। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ने निशुल्क हड्डी रोग ओपीडी शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर कही।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा आगरा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विनोद सक्सेना के क्लीनिक पर एनसीआर के प्रसिद्ध डॉक्टर मृणाल शर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा एक निशुल्क हड्डी रोग ओपीडी शिविर का आयोजन किया गया
शिविर का शुभारंभ करते हुए आर एस एस जिला प्रचारक धर्मेंद्र जी ने कहा कि जब हम स्वस्थ हैं तब हमारा समाज स्वस्थ रहेगा और फिर राष्ट्र स्वस्थ रहेगा यह हमारे लिए गौरव की बात है कि एनसीआर के प्रसिद्ध डॉक्टर मृणाल शर्मा द्वारा हाथरस में हड्डियों से संबंधित बीमारियों के लिए एक निशुल्क ओपीडी का आयोजन किया है जो व्यक्ति बाहर बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में इलाज नहीं करा पा रहे हैं उनको यह सुविधाएं हाथरस में ही उपलब्ध हो रही है यह एक अच्छी शुरुआत है
डॉ. मृणाल शर्मा ने कहा कि हाथरस के आसपास के काफी मरीज मेरे पास पहले से ही उपचार ले रहे हैं इसलिए मेरे मन में विचार आया क्यों ना हाथरस में भी ओपीडी शुरू कर दी जाए जिससे हाथरस हाथरस के आसपास के लोग परेशान ना हो और उनको दूर तक अपने इलाज के लिए परेशान ना होना पड़े यह प्रयास है आगे भी मैं प्रत्येक महा यहां आकर बैठूंगा
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि आज व्यक्ति की दिनचर्या काफी बदल गई है ना सोने का समय है ना खाने का समय है दूषित और मिलावटी खाद्य पदार्थों ,दूषित आबोहवा से नित नई बीमारियां इंसान के अंदर पैदा हो रही है सबसे पहले अपनी दिनचर्या को संभालने की जरूरत है
शिविर व्यवस्थापक राजेश वार्ष्णेय ने कहा कि मेरे काफी जानकारों ने डॉक्टर मृणाल शर्मा के यहां पर सफल इलाज कराए हैं इसीलिए इन को हाथरस में लाकर जनपद में ही इलाज उपलब्ध हो ऐसा समझकर यह ओपीडी का आयोजन किया गया
डॉ विनोद सक्सेना ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
शिविर में 50 लोगों ने अपने बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर मृणाल शर्मा से निशुल्क ओपीडी का लाभ उठाकर सलाह ली
शिविर में राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, सह जिला कार्यवाह उमाशंकर वार्ष्णेय, नगर प्रचारक चंद्रशेखर जी, देवगन जी, बाल प्रकाश वार्ष्णेय, दलवीर चौधरी, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।