हाथरस। शासन द्वारा दिए गए निर्देशो की मंशा के अनुरूप प्रत्येक रविवार की तरह इस बार भी 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्रों पर 74 चिकित्सको , 179 पैरामेडिकल स्टाफ की सहायता व ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जन सामान्य की सेहत की मुफ्त जांच की गई। दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले 878 पुरुष 945 महिला व 363 बच्चे मिलाकर 2146 लोगों की इस दिन सेहत की जांच हुई। 192 गोल्डन कार्ड बनाए गए तथा 232 कोविड-19 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच के दौरान कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया । 39 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें 2 लोगों को ऑपरेशन के लिए उच्च इकाइयों में रेफर किया गया। 147 महिलाओं की जांच की गई इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बृजेश राठौर और नोडल अधिकारी मधुर कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेतई ओर बामोली में जा कर सेवाओ का निरीक्षण किया और बताया कि मेले में चिकित्सा अधिकारियों के साथ अन्य स्टाफ पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों की स्वास्थ्य जाँच के साथ दवाएं भी मुहैया करा रहा है। नोडल/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुर कुमार ने बताया कि मेले में कोविड 19 की जाँच, बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच व इलाज, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण तथा परामर्श सेवाएं, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही, दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क, आंखों की निःशुल्क जांच, क्षय रोग की जांच, परिवार नियोजन के अस्थायी साधन तथा नसबंदी के लिए पंजीकरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण, चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा, गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श, बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग, तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श, बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण, दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क, हेपेटाइटिस-बी आदि सुविधाएं दी गई।