हाथरस। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आवाहन पर समर्पण दिवस भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों द्वारा अधिकतर सभी बूथों पर मनाया गया सभी बूथ अध्यक्षों ने अपनी-अपनी बूथ कमेटियों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पण दिवस मनाया कई बूथों पर कार्यकर्ताओं ने फल वितरण किए स्वच्छता अभियान चलाएं, अर्जुन बाल्मिक के कैंप कार्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी एवं सदर विधायक हरिशंकर माहौर उपस्थित रहे,भाजपा के सभी बूथ अध्यक्षों ने अपनी बूथ कमेटियों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सच्ची श्रद्धांजलि,एवम् श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिसमें सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय,वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता कप्तान, विपिन लवानिया ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता,हरीश सैंगर, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कौशिक ,अमित गुप्ता भोला करण बाल्मीकि, सुरेश चौधरी, लीलावती पुंडीर,राजकुमारी चौहान, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे।