लघु उधोग भारती ने ज्ञापन सौपकर सांसद से की नया इंडस्ट्रियल एरिया बनाने व भू उपयोग 143 की माँग

हाथरस। लघु उधोग भारती द्वारा आज हाथरस में नया इंडस्ट्रियल एरिया बनाने व भू उपयोग 143 की माँग करते हुए सांसद जी को शहर की और भी समस्याओं को लिखकर ज्ञापन दिया ।
आज अपने हाथरस के साँसद मांनीय राजवीर सिंह दिलेर जी द्वारा लघु उधोग भारती के कार्यालय bmb नगर नवीपुर में मीटिंग रखी थी जिसमें हाथरस ज़िला संयोजक नितिन वार्ष्णेय एवम संगठन मंत्री मनोज जी अग्रवाल राया वालों ने हाथरस में नया ओधोगिक आस्थान , ट्रांसपोर्ट नगर ,पराग डेरी में उधयोग लगाना आदि कई समस्याओं को लिखित में ज्ञापन दिया ज्ञापन देने में कन्हैया वार्ष्णेय, रजत वार्ष्णेय, ठाकुर हरिमोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!