तांडव वेब सीरीज के खिलाफ हिंदू जागरण मंच का प्रदर्शन ,जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

हाथरस। तांडव वेब सीरीज पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज सभी जिलों में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ता आज तहसील सदर पर एकत्रित हुए और तांडव वेब सीरीज के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा के तांडव वेब सीरीज मैं हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी हिंदू धर्म से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को भी नहीं है
हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा के तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अब्बास अली जौहर व अभिनेता मोहम्मद जीशान व सैफ अली खान को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए
हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिला महामंत्री शिवम शर्मा ने कहा के हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पूरे देश में तांडव वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और हिंदू समाज से भी अपील है कि तांडव वेब सीरीज का बहिष्कार करें
वीरांगना वाहिनी की नगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता वर्मा ने कहा की महिलाएं भी हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगी
हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष रूपेश सिंह ने कहा कि सरकार अमेजॉन नेटवर्क के खिलाफ भी कार्रवाई करें जिसने इस तांडव वेब सीरीज को अपने नेटवर्क पर चलाया है
हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा और तांडव वेब सीरीज के खिलाफ जल्द से जल्द और कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी जिला उपाध्यक्ष रमन बिहारी शर्मा नगर महामंत्री मोरमुकुट वर्मा नगर कोषाध्यक्ष नरेश वार्ष्णेय उपाध्यक्ष मनोज वर्मा विकास भारद्वाज स्वाबलंबन प्रमुख लोकेश अग्रवाल सासनी क्षेत्र अध्यक्ष विनय रावत युवा वाहिनी महामंत्री आकाश चौधरी उपाध्यक्ष शिवम सोलंकी अभिषेक राज सुरेश कश्यप राजीव शर्मा दीपक कश्यप अंकित उपाध्याय अतुल सोलंकी तेजपाल सिंह विजय पंडित विष्णु कश्यप मोहित सिंह सुमित चौधरी भूपेंद्र उपाध्याय सागर सोलंकी विष्णु कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!