केबिनेट मंत्री एवं कमिश्नर ने की बायोडिग्रेडेबल झंडे बनाने के प्रयास की सराहना

हाथरस। पर्यावरण संरक्षण संगठन हाथरस द्वारा निरंतर विभिन्न जनप्रतिनिधियों को ‘प्लांटेबल सीड फ्लैग’ दिया जा रहा है| इसी क्रम में आज संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री माननीय श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी(पशुधन मत्स्य मत्स्य एवं
दुग्ध विकास विभाग) तथा माननीय मंत्री श्री उदयभान सिंह जी(लघु एवं मध्यम उद्योग) एवं अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर श्री गौरीशंकर प्रियदर्शी जी, हाथरस के जिलाअधिकारी श्री रमेश रंजन जी,विधायक श्री हरिशंकर माहौर जी आदि को दिया गया| राज्य मंत्री ने इस प्रयास की काफी सराहना की तथा संगठन के पदाधिकारियों से वादा किया कि वह इस मुद्दे को आगे होने वाली उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में जरूर उठाएंगे तथा आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया| संगठन के अध्यक्ष प्रेम पोद्दार ने राज्य मंत्री का आभार प्रकट किया तथा बताया कि इस मुहिम में संगठन के पदाधिकारियों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के हाथरस नगर अध्यक्ष श्री शरद महेश्वरी जी, निस्वार्थ सेवा संस्थान(रजि0) हाथरस एवं कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता श्री सुनील वर्मा जी का विशेष सहयोग रहा| इस मौके पर विशेष रुप से प्रेम पोद्दार(अध्यक्ष),सारांश टालीवाल(उपाध्यक्ष),नगर अध्यक्ष शरद महेश्वरी जी,सर्वांग दीप अग्रवाल(महामंत्री), सागर अग्रवाल,रितिक बंसल(कोषाध्यक्ष),हर्ष मित्तल,गौरव अग्रवाल,प्रियांश मित्तल आकाश सिंह,शुभ गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे|

error: Content is protected !!