06 गांजा की तस्कर पकड़े, कब्जे से 90 कि0ग्रा0 गांजा बरामद

हाथरस।पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सासनी पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक हुंडई एक्सेन्ट कार में छिपाकर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तो से 90 कि0ग्रा0 गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त दो गाडी स्विफ्ट डिजायर व हुंडई एक्सेन्ट बरामद हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो से की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि अभियुक्तगण गांजा को विशाखापट्टनम से लेकर अलीगढ, मेरठ, एटा व हाथरस में सप्लाई करने जा रहे थे । सभी अभियुक्त गणो से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस पूरे गांजा तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां एकत्रित की जा रही है । अभियुक्त लोकेश उर्फ लुक्का पूर्व में भी गांजा तस्करी में अपने साथियो के साथ जेल जा चुका है । इसके विरुद्ध थाना क्वार्सी अलीगढ में गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही हुई थी । जिसमें अभियुक्त लोकेश उर्फ लुक्का वाँछित चल रहा था

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*-
1. लोकेश प्रताप सिंह पुत्र किशन सिंह राणा नि0 पारस कालौनी कस्बा व थाना सासनी जनपद हाथरस
2. मेनपाल पुत्र तेग सिंह नि0 ग्राम सिखेडा थानापरीक्षितगण जनपद मेरठ
3. मनवीर सिंह पुत्र तेग सिंह नि0 सिखेडा थाना परीक्षितगण जनपद मेरठ
4. कपिल कुमार सिंह पुत्र श्री मलखान सिंह नि0 निजावतपुर बोरना थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
5. विवेक कुमार पुत्र श्री लागूर सिंह नि0 बढौली थाना मढराक जनपद अलीगढ
6. शिवा सिंह पुत्र मान सिंह नि0 फूलबाग कालौनी गली न0 10 थाना नौचंदी जनपद मेरठ

*अभि0 लोकेश उर्फ लुक्का का आपराधिक इतिहास*-
1. अ0स0 06/15 धारा 60 EX ACT थाना सासनी जनपद हाथरस
2. अ0सं0 350/2020 धारा 8/20 ख NDPS ACT थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
3. अ0सं0 1005/2020 धारा 2/3 गै0एक्ट थाना क्वार्सी अलीगढ जनपद अलीगढ में वांछित

*बरामदगी का विवरण*-
1. 90 किग्रा0 अवैध गांजा (कीमत करीब 13 लाख 50 हजार रुपये)
2. एक स्विफ्ट डिजायर कार (तस्करी में प्रयुक्त)
3. एक हुंडई एक्सेन्ट कार (तस्करी में प्रयुक्त)
4. 7 मोबाइल फोन
5. 5510 रुपये नगद ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*–
1. श्री गौरव सक्सैना प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी जनपद हाथरस ।
2. श्री मुनीश चन्द्र, SOG प्रभारी जनपद हाथरस ।
3. श्री कृतपाल सिंह व0उ0नि0 थाना सासनी जनपद हाथरस ।
4. उ0नि0शान्तीशरण यादव चौकी प्रभारी कस्वा सासनी जनपद हाथरस ।
5. SI तसब्बुर अली हल्का प्रभारी सठिया थाना सासनी जनपद हाथरस ।
6. HC 341 शीलेश यादव, एसओजी टीम हाथरस ।
7. HC 64 जवाहर सिंह, एसओजी टीम हाथरस ।
8. HC 238 नैपाल सिंह थाना सासनी जनपद हाथरस ।
9. हे0का0 298 दिनेश कुमार थाना सासनी जनपद हाथरस ।
10. का0 723 सचिन शर्मा , एसओजी टीम हाथरस ।
11. का0 282 जोगेन्द्र सिंह , एसओजी टीम हाथरस ।
12. का0 303 सोनवीर सिंह , एसओजी टीम हाथरस ।
13. का0 251 चेतन राजौरा, एसओजी टीम हाथरस ।
14. का0 290 विजय कुमार थाना सासनी जनपद हाथरस ।
15. का0 392 प्रदीप कुमार थाना सासनी जनपद हाथरस ।
16. का0 522 श्यामवीर सिंह थाना सासनी जनपद हाथरस ।

error: Content is protected !!