मानव अधिकारों के प्रति जागरूकता के अभाव में होता है आम आदमी का उत्पीड़न

हाथरस। समाज में संविधान प्रदत्त मानव अधिकारों की जागरूकता की अति आवश्यकता है जागरूकता के अभाव में होता है आम आदमी का उत्पीड़न।
मानव अधिकार संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय के दिशा निर्देशन में जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल ने सिकंदराराऊ नगर की कार्यकारिणी का गठन किया
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि एडीएचआर मानव अधिकारों की जागरूकता के साथ-साथ अपने सामाजिक सरोकारों को बखूबी निभा रही है और हम पूरे भारत में एडीएचआर की इकाइयों का गठन कर राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चला रहे हैं
जिला अध्यक्ष सौरभ सिंघल ने सिकंदराराऊ नगर की टीम की घोषणा जिला कार्यालय से करते हुए नगर अध्यक्ष के रूप में श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, नगर महासचिव ऋषि यादव,नगर कोषाध्यक्ष लकी मोहन वार्ष्णेय की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि एडीएचआर जनपद में उत्कृष्ट कार्य कर समाज में अग्रणी भूमिका निभा रही है और हम आगे भी जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक रूप में आगे बढ़कर कार्य करते रहेंगे
नवनियुक्त सिकंदराराऊ नगर कार्यकारिणी के नगर अध्यक्ष श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, नगर महासचिव ऋषि यादव,नगरकोषाध्यक्ष लकी मोहन वार्ष्णेय ने कहा कि एडीएचआर से जुड़कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और आगे जिला व राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों का पालन कर मानव अधिकार की अलख नगर में जगाते रहेंगे जिला कार्यकारिणी द्वारा दिए गए। दायित्व के लिए बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं
नगर इकाई के गठन के समय अमित गर्ग,कमल कांत दोबराबाल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!