हाथरस । आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मुख्यमंत्री आवास आवास योजना के तहत 21 हजार 562 लाभार्थियों के खातों में 87 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण किया, मुख्यमंत्री योगी ने लाभार्थियों से वार्ता की। उन्होने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिन पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है, यदि उनके पास उ0प्र0 सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा आदि जैसी योजनाओं से लाभान्वित नही है तो उनको लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि यदि किसी लाभार्थी के पास भूमि नही है तो उसे स्वामित्व योजना के तहत आवास निर्माण हेतु भूमि आवंटन करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री आवास आवास योजना के तहत जनपद हाथरस के 12 पात्र लाभार्थियों को कलेक्ट्रेट स्थिति एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, खण्ड विकास अधिकारी मुरसान ज्योति शर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास आवास योजना के तहत प्रथम किस्त से लाभान्वित किया गया।