किसानों की लड़ाई में कांग्रेसियों ने तीनों विधानसभाओं में निकाली पदयात्रा

हाथरस। किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में किसानों के हित की लड़ाई लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी गांव गांव जाकर विधानसभा वाइज पदयात्रा निकाल रही है आज हाथरस जनपद की तीनों विधानसभाओं में पदयात्रा का आयोजन किया गया सुबह से ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर पार्टी कार्यालय पर एवं शहर अध्यक्ष के आवास पर पी ए सी लगा दी जाती है पुलिस प्रशासन की तानाशाह रवैया और शासन का हिटलर रवैया पद यात्रा निकालने से रोकता है जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य इस पर तीखा आक्रोश प्रकट करते हुए कार्यालय के नीचे पुलिस से झड़प हुई जिला अध्यक्ष का कहना है कि पुलिस के इस रवैया से व्यापारी भाइयों का व्यापार खराब हो रहा है भय का माहौल व्याप्त है पुलिस जनमानस को भय मुक्त बनाने के लिए बनी है लेकिन वर्तमान में पुलिस प्रशासन का जनमानस के अंदर भय व्याप्त है जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी रुकी है और ना कभी थमी है शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता जिलाध्यक्ष ने कहा मैं रुकने वाला नहीं हूं मेरी नेता प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है और मैं संघर्ष करने से पीछे नहीं रहूंगा पूरे जनपद में यात्रा निकली सिकंदराराऊ मैं भी पुलिस से झड़प हुई इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी ने सिकंदराराऊ विधानसभा हसायन देहात से गांव भरतपुर बंपडई मथुरापुर होते हुए बकायन पहुंचे जहां गांव के लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी किसानों के हक की आवाज को बुलंद कर रही है किसानों के हित की लड़ाई लड़ रही है हमारा किसान हमारा मसीहा गाजीपुर बॉर्डर पर बैठा है इस भीषण ठंड में कोविड-19 में मैं अपनी जिंदगी की बिना परवाह किए किसानों की लड़ाई लड़ रहा है और हमें उसकी आवाज को बुलंद करना है शासन-प्रशासन हमें कितना भी रोक ले कांग्रेसियों ने देश की आजादी से लेकर आज तक कभी ना रुकी है और ना रुकेगी।
पदयात्रा के अवसर संजय प्रताप सिंह, सत्यप्रकाश शर्मा, प्रदीप जादौन ,विष्णु कुमार, डॉ गौरव कश्यप, शाहिद अली, अशरफ अली भगवान दास, मुजककीर अली,गगन भारद्वाज, आतिफ अली, देवदत्त उपाध्याय, अनन्य पाठक, ललित माहौर,नावेद खान हसीन खान माशा अल्लाह खान आदि के अलावा सैकड़ों ग्रामवासी साथ रहे।

error: Content is protected !!