एडीएचआर समाज में कर रही है हर रूप में कार्य

हाथरस। व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन का कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स संस्था अज्ञात शवों एवं परिवारीजन ना होने की वजह से ज्ञात शवों का धार्मिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार के लिए भी कार्य कर रही है
ज्ञात शव का दाह संस्कार एडीएचआर की देखरेख और समाजसेवी सुनीत आर्य के नेतृत्व में किया गया जिसके दाहसंस्कार की व्यवस्था मे सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान पूर्णरूपेण सहयोग रहा
हाथरस के श्रीनगर पीपल चौक निवासी 35 वर्षीय कलुआ उर्फ कालीचरण पुत्र मक्खन लाल परिवार में अकेला व्यक्ति था, वह तालाब चौराहे पर मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करता था आज बीमारी के कारण उसकी तालाब चौराहे के नजदीक मृत्यु हो गई, स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को सूचना दी ,परिवार का कोई और सदस्य ना होने के कारण हाथरस कोतवाली पुलिस द्वारा सब का पोस्टमार्टम कराया
परिवारीजन ना होने के कारण मानव अधिकार के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स व समाज सेवी सुनीत आर्य, निस्वार्थ सेवा संस्थान से अंत्येष्टि के लिए संपर्क किया।
सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त शव का पत्थर वाली श्मशान घाट पर पूर्णत: हिंदू रीति रिवाज से निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के पूर्ण सहयोग से अंतिम संस्कार किया
अंतिम संस्कार में प्रमुख रूप से सुनीत आर्य ,एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ,सुनील अग्रवाल ,जितेंद्र कुमार, एस आई कमल सिंह यादव,राधेश्याम कांस्टेबल 512 गौरव बाबू होमगार्ड 119 मिथुन कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!