पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना हाथरस गेट का किया औचक निरीक्षण तथा पुलिसकर्मियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना हाथरस गेट का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को आवश्यक निर्देश दिये गये । थाना कार्यालय में अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा अनावरण हेतु शेष अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना कार्यालय मे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति सन्तोषजनक पाई गई । उनके द्वारा टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया गया तो ज्यादातर अपराधियो पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी है । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को नये टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । उनके द्वारा थाना कार्यालय के त्यौहार रजिस्टर को चैक किया गया । थाना कार्यालय में हिस्ट्रीशीटर्स का फ्लाई शीट रजिस्टर बना हुआ है , जिस पर निगरानी का अवलोकन करने पर पाया कि इस माह में की गई निगरानी फ्लाईशीट रजिस्टर में अंकित नहीं है, जिस पर हिस्ट्रीशीटर्स की समय- समय पर निगरानी व सत्यापन तथा दिन व रात में चैकिंग कर फ्लाई सीट मे दर्ज कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं कां0 क्लर्क को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक एवं मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । थाना परिसर में काफी संख्या में मुकदमों से सम्बन्धित माल के वाहन खड़े मिले, जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना हाथरस गेट पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क को चैक किया गया । ड्यूटी पर मौजूद महिला कान्सटेबल से जानकारी कर उनके रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा ड्यूटीरत महिला कान्सटेबिल को निर्देशित किया गया कि थाने आने वाले आगन्तुकों से शालीनता से उनकी शिकायत सुनी जाये एवं शिकायतकर्ता का थर्मल स्कैनर से तापमान जांच कर सैनिटाइजर से हाथ सेनेटाइज अवश्य कराए जाएं । प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को कोविड हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, मास्क आदि पर्याप्त संख्या में पुलिस लाइन से प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट को नियमित रूप से बैक/एटीएम, वित्तीय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की चैकिग करने व एन्टी रोमियो टीम को सक्रिय रखते हुए स्कूल, कालेज व संस्थानो पर चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को महिला सम्बन्धी अपराधों को अत्यंत संवेदनशीलता से लेने हेतु हिदायत दी गयी ।

error: Content is protected !!