फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था कार पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कार चलाते एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैं । जिसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट नं. UP 85AR 8449 कार टोयोटा एटियस बरामद हुई हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1.अशोक पुत्र गिर्राज सिह निवासी-नगला कली थाना सादाबाद हाथरस।

*बरामदगी*
एक कार टोयोटा ETIOS सफेद कलर फर्जी नम्बर प्लेट न.- UP 85 AR 8449

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक डी0के0 सिसौदिया थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2.उ0नि0 रामपाल सिह थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
3.का0 503 धर्मेन्द्र कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
4.का0 259 पंकज कुमार थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
5.का0 वृजेश यादव थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।

error: Content is protected !!