नेहरू युवा केंद्र ने गांव लाडपुर में फिट इंडिया के तहत लोगों को फिटनेस के प्रति किया जागरूक

हाथरस। नेहरू युवा केंद्र हाथरस के निर्देशन में गांव लाडपुर में फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक रॉकी चौहान ने कहा कि साइकिल रैली मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड डिपार्टमेंट के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया। यह फिट इंडिया मुहिम का हिस्सा है। फिट इंडिया कैंपेन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। चाहे व्यक्ति नियमित रूप से योग करे, पैदल चले या साइकिल चलाए, अथवा विभिन्न प्रकार के शारीरिक फिटनेस संबंधी खेल खेले।जिससे शरीर तंदुरुस्त स्वस्थ फिट रहे। हम फिट तो इंडिया फिट, इस प्रकार फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज पर जोर दिया गया। इस मौके पर पूर्व स्वयंसेवक सत्यनारायण यादव,माधव,भूपेंद्र, सोनू,दीपक,ललित,रोहित,नितिन,अमित,विकास,प्रिया,भावना,निधि आदि ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!