कोविड 19 की वैक्सीन तैयारियों में सहयोग हेतु भारत विकास परिषद ने वालिंटियर की सूची जिलाधिकारी को सौपी

हाथरस। भारत विकास परिषद हाथरस जिला द्वारा भारत सरकार द्वारा कोविड 19 की वैक्सीन की तैयारी के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने 112 सहयोगी वोलेंटियर्स की एक सूची जिला प्रशाशन को प्रस्तुत की ,जिसमे हाथरस शाखाऔर सासनी शाखाके 112 वोलंटियर इस वैक्सीन को हाथरस जिले में व्यवस्थित व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका प्रदान कर सकेंगे।
भारत विकास परिषद ने भारत को कोरोना मुक्त अभियान में सफल करने का संकल्प लिया है जिसके अनुसार परिषद सरकार के साथ पूरी निष्ठा के साथ इस कार्य को पूर्ण करने में अपनी भूमिका निभाएगी। पूरे भारत मे हर जिला केंद्र पर भारत विकास परिषद अपने वोलेंटियर्स की सूची जिला प्रशाशन को सौंप रहा है। इसी श्रखला में परिषद के जिला अध्य्क्ष अनिल कुमार वार्ष्णेय, सासनी शाखा के संरक्षक निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय,हाथरस शाखा के संरक्षक देवेंद्र मोहता ,मीडिया सचिव मनोज अग्रवाल, सोरभ गुप्ता सासनी शाखा के अध्यक्ष नरेश वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय पत्रकार कृष्णगोपाल शर्मा आदि सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर अपने 112 वालिंटियर की सूची प्रदान की।

error: Content is protected !!