एडीएचआर ने किया आह्वान “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व , मतदान करना हम सबका फर्ज ”

हाथरस,लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं मतदान के प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव मतदाताओ व मतदान के प्रति जानगरूता उत्पन्न किये जाने हेतु एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन घंटाघर पर किया गया
एडीएचआर ने आह्वान किया “लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज है” आपका वोट आपकी ताकत, आओं बने देश की ताकत “सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ,7 मई लोकतंत्र की रक्षा का पर्व है हाथरस लोकसभा के जागरूक मतदाता 100 फीसदी मतदान का संकल्प लें और देश मे वोटिंग प्रतिशत से हाथरस को प्रथम बनाए
कल यह अभियान दोपहर 12 बजे मण्डी परिसर में चलाया जाएगा
अभियान में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष डा.पी.पी.सिंह, जिला महासचिव नवीन गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अमन बंसल, बाल प्रकाश वार्ष्णेय, मनोज अग्रवाल राया वाले, दीपक शर्मा,शिवशंकर गुलाठी,शैलेंद्र सांवलिया, अजय गुप्ता, कमलकांत दोबरावाल, आशीष गोयल, अनमोल जी,चंदन वार्ष्णेय, अमन बंसल, आशीष वार्ष्णेय, हीरेन्द्र वार्ष्णेय, विजय वार्ष्णेय, राजेश वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे

error: Content is protected !!