माँ पीताम्बरा मंदिर पर हुई धर्म जागरण समन्वय की बैठक , आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

12 दिसंबर को बिसाना स्थिति तारागढ़ वाली मैया पर होगा हवन यज्ञ

हाथरस। धर्म जागरण समन्वय ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) हाथरस नगर की बैठक माँ पीताम्बरा मंदिर मेडु गेट पर सम्पन्न हुई। बैठक में प्रान्त प्रमुख दिनेश लवानिया उपस्थित रहे। प्रान्त प्रमुख ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों जानकारी दी देते हुये कहा कि 12 दिसंबर शनिवार को तारागढ़ वाली मैया बिसाने मंदिर पर हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन होगा। अब दोबारा संगठन के कार्य मे गति देनी कोरोना काल के बाद इसलिए हवन के साथ दोबारा कार्य प्रारंभ किया जाएगा एवं अब संगठन दृष्टि से नगर में 27 बस्ती से बढ़ाकर अब 33 बस्ती कर दी गयी है जिसमे संगठन द्वारा हर बस्ती में धर्म रक्षा समिति के संयोजक और सह संयोजक संगठन के अनुसार नगर हाथरस के पालक नवनीत द्वारा बनाये जाएंगे जिनका कार्य अपनी बस्ती में धर्मांतरण रोकना व हर मंगलवार और शनिवार को बस्ती के कार्यकर्ताओं एवं बस्ती में रहने वाले हिन्दू लोगों द्वारा किसी भी मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा । हर बस्ती पर कार्यक्रम होंगे इसकी समीक्षा जिला संयोजक अनिल शर्मा द्वारा की जाएगी एवं बैठक में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लव जिहाद पर बनाये गए कानून पर हर्ष व्यक्त किया और धन्यबाद दिया योगी जी और कहा कि योगी ने ये कानून बनाकर हिंदुओ की आस्था का सम्मान किया है तथा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ कर भी योगी जी हिन्दू हृदय सम्राट है पूरे देश के एवं इस मौके पर जिला संयोजक अनिल शर्मा जी , जिला प्रशासनिक प्रमुख नवनीत गौतम , नगर संयोजक हिमांशु मिश्र जी , शुभम शर्मा , मोहित वर्मा , प्रदीप जी , पंकज जी , राजकुमार जी , रोहित जी , विपुल जी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!