हाथरस । उत्तर प्रदेश विधान परिषद आगरा खंड शिक्षक/स्नातक मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने सासनी के केएल जैन इंटर कॉलेज, बांग्ला इंटर कॉलेज हाथरस, ब्लॉक हाथरस तथा ब्लॉक मुरसान में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण पाई गई मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया तथा मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करने के पश्चात मतदान हेतु मत केन्द्र में भेजा गया। कोरोना के दृष्टिगत मतदाताओं को हैंड ग्लब्स तथा मास्क उपलब्ध कराये गये। निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सभी मतदान केन्द्रो पर मतदान के दौरान नियमों का पालन किया गया।