हाथरस। जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश पचौरी ने की संचालन पूर्व प्रधानाचार्य जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्निहोत्री ने किया बैठक में सर्वप्रथम गुरु नानक देव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय गुरु चरण लाल नरूला के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं उपस्थित कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए उसके उपरांत जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज गुरु नानक देव का पर्व है हम उन्हें नमन करते हैं और उनसे हमें बहुत प्रेरणा मिलती है और उनके मार्गों पर चलकर ही हम उन्हें सच्चा नमन कर सकते हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरु चरण लाल नरूला भी कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता थे यूथ कांग्रेस की उनकी सेवाएं नहीं कम उम्र में उनका निधन हो गया पार्टी के प्रति समर्पण भावना हम सबको प्रेरणा देती है साथी आज हम सब का परीक्षा का समय है कल एमएलसी स्नातक की वोटिंग है सभी साथी अपने अपने पोलिंग स्टेशन पर पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे और अधिक से अधिक वोट कांग्रेस प्रत्याशी को दिलवाए साथ ही जिला अध्यक्ष ने पोलिंग स्टेशन बाइज कांग्रेसियों को जिम्मेदारी दी कार्यक्रम में गुरु चरण लाल नरूला स्मृति सम्मान से पूर्व शासकीय अधिवक्ता रामदास एडवोकेट को सम्मानित किया गया बैठक में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौतम एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट गिर्राज सिंह गहलोत संजीव वार्ष्णेय एडवोकेट राकेश वार्ष्णेय वली मोहम्मद मोहम्मद तौसीफ नवल नरूला कपिल नरूला एमएलसी चुनाव प्रभारी नावेद खान अनुज कुमार संत गजेंद्र सिंह कुर्बान अली शहजादा श्रीमती कृष्णा गुप्ता सलमा बेगम अभिमेष वार्ष्णेय जीवन किशोर लवानिया धीरेश दीक्षित अनुज शर्मा संजय कप्तान आदि मौजूद थे।