संगठन सृजन अभियान के तहत गांव जलालपुर में हुई कांग्रेस की बैठक

हाथरस । जनपद में लगातार संगठन की मजबूती को लेकर पुराने कांग्रेसियों को सक्रिय करने के साथ-साथ नए युवाओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम को लेकर संगठन सृजन अभियान के तहत यूपी कांग्रेस के निर्देश पर हाथरस जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य निरंतर गांव गांव जाकर बैठकों कर रहे हैं उसी श्रंखला में आज हाथरस ब्लॉक की दूसरी बैठक गांव जलालपुर में गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी सीएम शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन सत्यम वशिष्ट ने किया मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मुकेश धनगर थे जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा वर्तमान सरकार आम जनमानस विरोधी है यह मध्यमवर्गीय और गरीब लोगों की हित की कोई योजना नहीं बनाती उसको केवल अडानी और अंबानी के अलावा देश के किसी व्यक्ति से कोई सरोकार नहीं है किसान परेशान व्यापारी परेशान मध्यम बल्कि और आम जनमानस परेशान और सरकार अपनी मस्ती की नींद सो रही है कार्यक्रम में लगभग 15 गांव के लोग शामिल हुए उन्होंने अपनी अपनी समस्या रखी जिसमें विद्युत विभाग से जुड़ी समस्या नहर में पानी की समस्या सिंचाई के लिए पानी की समस्या बिजली के बिलों की समस्या घटते हुए जल स्तर की समस्या टूटी हुई नोटों की समस्या तमाम समस्याओं से उन्होंने जिला अध्यक्ष को अवगत कराया साथ ही साथ तमाम वरिष्ठ पुराने कांग्रेसियों ने प्रदेश सचिव को संगठन की मजबूती को लेकर तमाम सुझाव प्रेषित किए कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी जनाब जैनुद्दीन जैन एडवोकेट प्रस्तावित ब्लॉक अध्यक्ष रतन सिंह दिवाकर फार्म संकलन की व्यवस्था को मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष रचित शर्मा एवं विष्णु कुमार ने संभाला जिला सचिव विजय कुमार रविकांत प्रेमपाल सिंह बघेल रामदेव शर्मा मदन लाल शर्मा राहुल प्रेम शंकर दीक्षित धर्मपाल विनोद द्विवेदी देवेंद्र शर्मा राजेंद्र कुमार मिलन वितरा वीरपाल शर्मा शिवदयाल धर्मदेव शर्मा रामजीलाल संजय कुमार मुकेश कुमार विवेक कुमार राज सिंह शिव कुमार सिंह अमित कुमार बघेल संदीप बघेल जितेंद्र बघेल निखिल शर्मा अनुराग शर्मा सलमान खान रामबाबू बघेल रमेश चंद धर्मेंद्र कुमार पुष्पेंद्र कुमार आदिल प्रवीण कुमार भुवनेश कुमार मनोज कुमार धर्मदेव शर्मा किशन दीक्षित कृष्णकांत विनोद दुबे दी सुनील कुमार शिवदयाल शर्मा देवेंद्र शर्मा भुवनेश शर्मा यशपाल कुमार पुष्पेंद्र सिंह भागीरथ बघेल भूपेंद्र कुमार शर्मा पीपी बघेल राजेश कुमार शर्मा शिव कुमार रफीक अहमद विनय कुमार बघेल आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!