ई०वी०एम०/वी०वी०पैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग/सैटिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण कर लिया जायजा

हाथरस । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 16-हाथरस (अ०जा०) के मतदान दिनांक 07.05.2024 के दृष्टिगत जनपद-हाथरस की तीनों विधानसभावार एम०जी० पॉलिटेक्निक में ई०वी०एम०/वी०वी०पैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग/सैटिंग कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैलेट यूनिट में बैलेट नमूना लगाये जाने हेतु तैनात कर्मचारियों से बैलेट नमूना लगवाकर देखा। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कमीशनिंग/सैटिंग कार्य हेतु विधानसभावार तैनात इंजीनियर्स को कार्य समाप्ति के उपरांत सिंबल लोडिंग डिवाईस को संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराने एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सिंबल लोडिंग डिवाईस को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। ई०वी०एम०/वी०वी०पैट मशीनों की चल रही कमीशनिंग/सैटिंग कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। लापरवाही पाये जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तृतीय चरण के अन्तर्गत दिनांक 07.05.2024 को 16-हाथरस (अ०जा०) का मतदान होना निर्धारित है। जनपद-हाथरस की 3 विधानसभा क्रमशः 78-हाथरस (अ०जा०), 79-सादाबाद एवं 80-सिकन्दराराऊ निर्वाचन क्षेत्र की ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के द्वितीय रैण्डमाईजेशन के उपरान्त मशीनों की कमीशनिंग/सैटिंग एम०जी० पॉलिटेक्निक, आगरा रोड, हाथरस पर आज प्रातः 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायगी। इसके अतिरिक्त जनपद अलीगढ़ की 2 विधानसभा 74-छर्रा एवं 77-इगलास (अ०जा०) निर्वाचन क्षेत्र ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के द्वितीय रैण्डमाईजेशन के उपरान्त मशीनों की कमीशनिंग/सैटिंग धनीपुर मण्डी, अलीगढ़ पर आज प्रातः 09ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायेगी।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, तथा अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!