सेवा भारती द्वारा शिक्षक दिवस पर किया गया शिक्षकों का सम्मान

हाथरस। सेवा भारती हाथरस गत 30 वर्षों से नगर व ग्रामीण अंचल की वंचित गरीब बस्तियों के बीच बाल संस्कार केंद्र एवं महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालित करती है। शिक्षा आपके द्वार के अंतर्गत उन्हीं बस्तियों की चौपालों पर निर्धन वर्ग की शिक्षिकाओं, बच्चों को शिक्षा संस्कार महिलाओं को सिलाई सिखाती है ,आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रकल्प की शिक्षिकाओं को आमंत्रित कर नवल नगर स्थित सेवा भारती कार्यालय पर संस्था ने सलवार सूट ₹500 व मिठाई उन्हें प्रदान कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि समाजसेवी बहन श्रीमती रजनी आदिवाल ने संस्था को सलवार सूट शिक्षिकाओं को देने हेतु प्रदान किए। जिलामंत्री शिवकुमार शर्मा ने संस्था को इक्याबनसो रुपए भेंट किए ,यद्यपि 20 मार्च से ही संस्था के प्रकल्प कोरोना के लॉकडाउन के कारण बंद है ।यथासंभव संस्था सेवा सहायता द्वारा इन सेवा केंद्रों से संपर्क करती रहती है । कार्यक्रम में सेवा भारती के अध्यक्ष ललित किशोर अग्रवाल, भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा उपाध्यक्ष भंवर सिंह ,आचार्य महेश चंद्र उपाध्याय ,अनिल अग्रवाल ,जिला मंत्री गोपाल प्रसाद मिश्र ,आशुतोष शर्मा, केके गौतम ,बबलू हंसमुख, मुकेश कुमार ,सचिन शर्मा, ने भाग लिया आचार्य महेश चंद्र एवं भंवर सिंह और उसने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला।

error: Content is protected !!