अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक हुई सम्पन्न

हाथरस। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार हाथरस में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक आयोजित हुई, बैठक में जनपद में आगामी वर्षाकाल में बाढ़ की सम्भावनाओं के दृष्टिगत बाढ़ सुरक्षात्मक तैयारियों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया जिसमें सभी विभागों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित की जाने वाली कार्यवाही के वारे में जानकारी दी। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग, को नदियों/ नहरों की देखभाल करने एवं वर्षा से पूर्व जनपद हाथरस के नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये गये तथा अन्य सभी विभागों को भी को बाढ़ से पूर्व अपनी समस्त तैयारियों को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये जिसमें वर्षाकाल में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति से बचा जा सकें। साथ ही हीटवेब (लू) से बचने हेतु भी सभी को निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, जिलाकृषि अधिकारी, जिला उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ विभाग, पशुपालन विभाग, आपदा विशेषज्ञ, एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!