जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 62 वर्षीय व्यापारी की मौत

हाथरस। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 62 वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई है। यह व्यापारी सेठ जी तबेला सर्कुलर रोड के निवासी थे। व्यापारी की 2 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद रविवार की शाम उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था । मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश कुमार राठौर ने बताया कि उक्त व्यापारी की मौत प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक से हुई है । उक्त व्यक्ति को और बीमारियां भी थी । व्यापारी की बाईपास सर्जरी भी हुई थी, वह डायबिटीज से भी पीड़ित थे। वही व्यापारी के पुत्र ने पीपीई किट पहनकर उनका अंतिम संस्कार है। व्यापारी की टॉफी की फैक्ट्री है।

error: Content is protected !!