दिव्यांगजनो‌ को रोजगार, स्वरोजगार समुह के माध्यम से स्थापित करायेगी रावत शिक्षा समिति : डॉ एम एल रावत

हाथरस। दिव्यांगजन प्रशिक्षण केंद्र कार्यशाला वर्कशॉप की स्थापना कर दिंव्यांगजनो को प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार कार्यशाला वर्कशॉप पर 100/पात्र दिव्यांगो‌ को रोजगार व स्वरोजगार ग्रामपंचायत स्थर पर एक समुह गठन में दश से 20 पात्र दिव्यागजन व 10-10 समुह सभी विकास खण्डों में खोल ने‌ का प्रस्ताव निर्धारित किया है। पात्र ‌दिव्यांग आधार कार्ड दिंव्याग प्रमाणपत्र आय‌ निवास जाती शिक्षा प्रमाण पत्र चार फोटो के साथ आवेदन करे यह प्रेस बार्ता रावत शिक्षा समिति मूक वधिर द्षष्टिहीन‌ मानसिक नि शुल्क आवासीय दिव्यांग विशेष विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र एव रावत योगा टीचर प्रशिक्षण केंद्र आयुष मंत्रालय भारत सरकार दिव्यांग जन विकाश संगठन व संस्था के सदस्य एवं समाज सेवीयो ने बैठक में भांग लिया। इस में मुख्य संस्थापक अध्यक्ष डॉ एम एल रावत सदस्य पूर्वोउत्तर रेलवे संयोजक राष्ट्रीय ब्राहम्ण महासघं संस्थापक अध्यक्ष विप्र वन्धुओ शोषण मुक्ती परसुराम सैना दिव्यांग जन विकाश संगठन संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि जनपद के दिव्यांगो के सामने कोविड 19 मंहामारी के कारण जनपद के दिव्यांगजन को रोजगार दे कर कोई भुका ना रहे संस्था द्वारा कोविड 19 लोकडाऊन भारत सरकार के भारत वन्द के बाद जनसमुह व गरीब असाय बेरोजगार बेसहारा दिंव्यांग बिधवा बेसहारा व‌ कोरोटियन सैंटर में लोगों के लिए दो बक्त का भोजन पानी दैनिक उपयोग सामान 44 चोवलीस दिन लगातार चार हजार भोजन पैकिंट खाद्यांत बितरण कार्य व चिन्नीत गरीब परिवार को घर घर भोजन सामग्री एवं दिनांक 10/5/2020से जनसमुह विभाग कार्यालय क्रमचारियो अधिकारी को मांक्स विषेश सुरक्षा कीट सैनैटायजर‌ बितरण किया एवं संस्था बर्तमान मै सभी सरकारी कार्यालयों के मुख्य प्रवेश द्वार पर कोशिश 19 सुरक्षा डैट सैंटर स्थापित कर जिससे कार्यालयों आने वाले फरियादी क्रमचारी अधिकारी विना मांक्स सैनैटायजर तापमान चेकिंग के वाद प्रवेश न करें जिससे सभी की सुरक्षा में सहायक हो सके इसमेें पुलिस विभाग व जिला प्रशासन व संस्था संयोगीयो का इस कार्य में विशेष संयोग रहा एवं कुछ अधिकारियों व समाजसेवी ‌ मोहित कुमार सुरभी फर्निचर अजय कुमार लोहिया समाज सेवी वासुदेव माहौर पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष डोली माहौर आदि का आर्थीक संयोग भी रहा इस के लिए हार्दिक बधाई स्वागत व अभिन्दन‌ के पात्र हैं राजमाला जिला अध्यक्ष दिव्यांगजन विकाश संगठन सुशील कुमार ‌बर्मा उर्फ टींकल वर्मा अमन कुमार पाराशर राधा रावत स्वीटी रावत पीयूष रावत उमेश कुमार शर्मा ने सम्मोधन व पीयूष रावत ने संचालन किया सर्वप्रथम सैनैटायजर तापमान मांक्स उचित दूरी के निर्देश का पालन करते हुए उन्य प्रस्ताव दिव्यांग जन अपने माल को ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों में बेचने की जानकारी व बचे माल को संस्था खरी देगी ओर कच्चा सामान भी देगी।

error: Content is protected !!